बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोरोना के 25 पॉजिटिव मामले आये सामने, कोरोना का कहर बढ़ता चला जा रहा है।
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो की संख्या लगातार बढ़ रही है, बाहर से आये प्रवासी मजदूर जो रेड जोन से छत्तीसगढ़ आये है, उनमे कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो की सांख्य बढ़ती चली जारही है, इसी तरह पिछले 24 घंटे में अब तक कोरोना के 25 मामले सामने आ चुके है,
जिनमें से बुधवार को 14 और गुरुवार को सुबह से अब तक 11 नए मामले सामने आए है, जिसके साथ अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 67 तक पहुंच गई है, लगातार बढ़ते मरीजों से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप का माहौल है,
अब तक प्रदेश के किस जिले में कितने मिले मरीज
छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या मरीजों की संख्या बढ़कर 126 हो गयी है। जिसमें कोरबा में 29, बालोद में 14, जांजगीर में 14, दुर्ग में 10, राजनांदगांव में 10, कर्वधा में 8, बलौदाबाजार में 8, रायपुर में 8, सूरजपुर में 7, बिलासपुर में 6, रायगढ़ में 5, सरगुजा में 3, कोरिया में 1, कांकेर में 1, मुंगेली में 1, गरियाबंद में 1 मरीज मिला है। जिनमें से 59 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. जबकि अभी 67 एक्टिव मरीज है. जिनका इलाज जारी है.
जाने, प्रदेश में कहां खतरा ज्यादा, कहां कितने एक्टिव मरीज
रायपुर – 1,
बालोद – 14,
जांजगीर – 14,
बलौदाबाजार – 8,
कवर्धा – 2,
कोरिया – 1,
गरियाबंद (राजिम) – 1,
सरगुजा – 3
सूरजपुर – 1
रायगढ़ – 5
राजनांदगांव – 9
मुंगेली – 1
कोरबा – 1
बिलासपुर – 5
कुल पॉजिटिव – 67
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।