Domain name system kya hota hai
![]() |
Add Domain name system |
आपके वेबसाइट या ब्लॉग की पहचान के लिए आपके पास एक नाम होना चाहिए जिसे हम डोमेन नेम कहते है इसी डोमेन नेम से आपके वेबसाइट या ब्लॉग की पहचान होती है जिस तरह लोग आपको आपके नाम से जानते व पहचानते है उसी तरह इंटरनेट मे आपके वेबसाइट या ब्लॉग की पहचान के लिए एक नाम होता है जिसे हम डोमेन नाम कहते है
Domain Name क्या है?
इंटरनेट की भाषा मे कहे तो डोमेन एक एड्रेस होता है इस एड्रेस की मदद से ही आपके वेबसाइट या ब्लॉग को पहचान होगी और आपके वेबसाइट या ब्लॉग को लोग देख सकते है।
अब देखते है Domain Name कितने प्रकार के होते है?
Domain Name लेवल के प्रकार :
टॉप लेवल डोमेन्स (Top Level Domains)
टॉप लेवल Domain Name की वैल्यू बहुत ज्यादा होती है गूगल सर्च इंजन और दुसरे सारे सर्च इंजन टॉप लेवल डोमेन को ज्यादा महत्व देते है हर एक डोमेन नेम एक टॉप लेवल domain name के साथ ख़तम होता है जैसे anilpali.blogspot.com मे .com एक टॉप लेवल डोमेन है उदाहरण जैसे :
.Com ( Commercial sites )
.Org ( Organization sites )
.Edu ( Education sites )
.Gov ( Government sites )
.Net ( Network sites)
कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन्स (CcTLD)
कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन एक तराह का टॉप लेवल डोमेन ही है दोनों में अंतर बस ये है कि अगर आप इस लेवल के डोमेन को खरीदते है तो कोई भी बता सकता है की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग किस कंट्री की है कंट्री कोड लेवल डोमेन्स तब चुनते है जब आपको सिर्फ एक स्पेसिफिक कंट्री का वेबसाइट या ब्लॉग बनाना हो यानि की यदि आप चाहते है आपको जो भी यूजर मिले वो इंडिया से हो तो आप .in डोमेन खरीद सकते है उदाहरण जैसे :
.in (India)
.us ( United States )
.at (austria)
.ae (United Arab Emirates)
.au (Australia)
.ac (Ascension Island).
तो ये थे कुछ कंट्री कोड डोमेन नाम जिससे उस कंट्री की पहचान होती है।
सेकंड लेवल डोमेन्स (Second Level Domains)
सेकंड लेवल डोमेन टॉप लेवल डोमेन से पहले लिखा जाता है ये एक तराह का नाम होता है जैसे की anilpali.blogspot.com मे blogspot सेकंड लेवल डोमेन है और .com टॉप लेवल डोमेन है
अब देखते है दोस्तो डोमेन नाम कैसे बनाये
1.जब भी आपको डोमेन नाम बनाना हो तो हमेशा छोटे डोमेन नाम का चुनाव करे।
2.ऐसा डोमेन नाम जो याद रखने बोलने और टाइप करने में आसान हो।
3.डोमेन नाम हमेशा Unique होना चाहिए किसी दूसरे से मिलता जुलता न हो।
4.डोमेन नाम मे Special Characters जैसे Hyphn & Numbers ना हो।
5.जब भी आप डोमेन नाम ले तो हमेशा Top Level Domain नाम ले जिसे सारे लोग पहचानते है।
6..आपका डोमेन नाम आपके बिज़नेस से मिलता जुलता होना चाहिए।
मुझे पूर्ण आशा है कि मैंने आप लोगो को डोमेन नाम के बारे में पूरी जानकारी दे दी है और मुझे उम्मीद है कि आप लोगो को समझ भी आ गया होगा।।
मेरा आप सभी से निवेदन है कि यदि यह पोस्ट आप लोगो को पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने दोस्त एवं रिस्तेदारो को शेयर करे जिससे कि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके।।
यदि आप लोग कुछ सुझाव देना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में लिखे।।
11 Comments
koi समस्या नही hai
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteडोमेन नाम मे Special Characters जैसे Hyphn & Numbers ना होने का कारण ।इसे क्यो नहीं रख सकते।
ReplyDeleteउत्तर 8,
ReplyDeleteटैली erp- 9 मैं वाउचर चार प्रकार के होते हैं।
1, stock journal voucher
2, goods out voucher
3, Goods in वाउचर
4, फिजिकल स्टॉक वाउचर।
Tikeshwari sahu magarlod
उत्तर 9,
ReplyDeleteTelly ERP - 9 मैं वाउचर बनाने का शॉर्टकट की F5 है।
Tikeshwari sahu
उत्तर 7,
ReplyDeleteटैली में एक जैसे स्टॉक आइटम्स के लिए group बना सकते हैं। स्टॉक ग्रुप की सहायता से स्टॉक संबंधित रिपोर्ट्स तैयार कर सकते हैं , जैसे किराना का व्यापारी अपनी सुविधा के लिए अपने पास उपलब्ध चीजों को स्टॉक ग्रुप के रूप में संभाल कर रखता है जिससे सरलता से स्टॉक की सूचना देख सकते हैं। Tikeshwari sahu
उत्तर 4,
ReplyDeleteटैली ERP -9 दो पूर्णा निर्धारित लेजर उपलब्ध है।
1, single ledger क्रिएशन
2, मल्टीपल लेजर क्रिएशन।
Tikeshwari sahu
उत्तर 5,
ReplyDelete1, पर्सनल अकाउंट्स।
2, रियल अकाउंट्स।
3, नॉमिनल अकाउंट्स।
Tikeshwari sahu
उत्तर 1,
ReplyDeleteअकाउंटिंग उन लेनदेन एवं घटनाओ, जो पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से वित्तीय प्रकृति की होती हैं को मुद्रा के रूप में प्रभावशाली ढंग से लिखने वर्गीकृत करने संक्षेप में व्यक्त करने एवं उनके परिणामों की विश्लेषणात्मक व्याख्या करने की कला है।
इसका उपयोग, 1 goods , एक किराना दुकान में साबुन तेल आदि गुड्स है।
2, लायबिलिटीज , बैंक से लिया गया लोन, क्रेडिट पर गुड्स की खरीदी आदि।
Tikeshwari sahu
उत्तर 7,
ReplyDeleteटैली में एक जैसे स्टॉक आइटम्स के लिए group बना सकते हैं। स्टॉक ग्रुप की सहायता से स्टॉक संबंधित रिपोर्ट्स तैयार कर सकते हैं , जैसे किराना का व्यापारी अपनी सुविधा के लिए अपने पास उपलब्ध चीजों को स्टॉक ग्रुप के रूप में संभाल कर रखता है जिससे सरलता से स्टॉक की सूचना देख सकते हैं। Tikeshwari sahu
उत्तर 3,
ReplyDeleteटैली ERP 9 की विशेषताएं।
1, सरल और लचीला, Tally ERP 9 याद करने मैं सरल और प्रयोग करने में लचीला है।2 , ऑनलाइन सहायता,टैली ERP 9 ऑनलाइन सहायता के साथ इनबिल्ट होता है जो अनेक प्रोडक्ट्स की विशेषताएं और कार्यक्षमता के अनुसार सहायता प्रदान करता है।
3, remote access, Tally ERP 9 किसी भी समय कहीं भी डाटा को एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता है।
Tikeshwari sahu
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।