EXCLUSIVE: दो महीनों के बाद 18 मई से खुलेगा हाईकोर्ट..सोमवार से होगी नियमित सुनवाई ,
बिलासपुर। पिछले दो महीने से बंद हाईकोर्ट आगामी सोमवार से खोल दिया जायेगा, जिसमें नियमित सुनवाई सुरु हो जाएगी। हाईकोर्ट से सम्बंधित अधीनस्थ अदालतों में भी नियमित सुनवाई सुरु होगी। आज शाम चीफ जस्टिस की अनुमति से रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी आदेश के अनुसार गाइड लाइन का पालन हाईकोर्ट परिसर व अधीनस्थ अदालतो में किया जाएगा। इससे पहले की इस बार हाईकोर्ट में ग्रीष्म कालीन अवकाश नही रहेगा इसकी जानकारी दे दी गई थी।
नियमों के साथ सोमवार से खुलेगा हाईकोर्ट।
लिमिट संख्या में नए मामले व 5 साल से अधिक समय से लंबित मामलों की पहले सुनवाई की जाएगी।
यदि किसी वकील को फाइलिंग करने में कोई कठिनाई होंगी तो वह ई फाइलिंग कर सकेगा।
मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन नहीं करने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
किसी भी जगह थूकने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
खराब दस्तावेज के लिए डस्टबिन का इस्तेमाल होगा।
एक बार मे केवल 2 वकील ही परिसर में प्रवेश कर पाएंगे। एजी व एएसजी ऑफिस के लिए यह लागू नहीं होगा।
थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य रहेंगी.
अधिवक्ताओं की एक टीम से केवल एक ही क्लर्क को अनुमति होगी.
पक्षकारों को जब तक अदालत नहीं बुलाए वे नहीं आ सकेंगे.
वकीलों व अन्य संबंधित लोगों को पानी व खाने का स्वयं इंतजाम करना होगा किसी फूड स्टॉल को परिसर में अनुमति
जरूरी मामलों की सुनवाई सभी अदालतों में की जाएगी,
न्यालय खुलने का समय निर्धारित है।
उच्च न्यायिक सेवा के लिए
सुबह 11 से 2 बजे तक
निम्न न्यायिक सेवा के लिए
दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
हमारे न्यूज में विज्ञापन के लिए संपर्क करें,
whatsapp No:- 7722 906664
email-anilpali635@gmail.Com
आप का व्यपार हम बढ़ाएंगे।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।