BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर प्रदेश में कोरोना का 01 और संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ हो कर लौट,

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर प्रदेश में कोरोना का 01 और संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ हो कर लौट,


रायपुर । लॉकडाउन 3.0 के आज अंतिम दिन में छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के एक और कोरोना पेशेंट को स्वस्थ कर लिया गया है जिसकी जानकारी एम्स रायपुर के माध्यम से दी गई है।


एम्स रायपुर के द्वारा ट्वीट कर बताया कि COVID 19 अपडेट- दुर्ग के एक पुरुष मरीज ने 3 मई, 2020 को भर्ती कराया और रविवार को AIIMS द्वारा उसे ठीक कर दिया गया। वर्तमान में, बालोद के चार मरीज एम्स में इलाज करा रहे हैं और सभी स्थिर हालत में हैं।

Post a Comment

0 Comments