BIG BREAKING : बस्तर संभाग में कोरोना ने दिया दस्तक, कांकेर में मिला 1 कोरोना पॉजिटिव
कांकेर। छत्तीसगढ़ कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने आप बस्तर संभाग को भी अपने चपेट में ले लिया है, आज का नए मामल सामने आया है जिला कांकेर में 1 पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है, जिसकी भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इस तरह राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 57 सक्रिय मरीज़ हैं।
बस्तर संभाग में पहली बार कोरोना की दस्तक
कांकेर में मिला बस्तर का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज
कांकेर 1
बिलासपुर 5
रायगढ़ 5
राजनांदगांव 5
बालोद 13
कोरिया 1
कवर्धा 2
जांजगीर 11
बलौदाबाजार 8
गरियाबंद ( राजिम ) 1
सरगुजा 2
सूरजपुर 1
कोरबा 1
मुंगेली 1
अब एक्टिव मरीजों की संख्या 57
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।