BIG BREAKING COVID19: छत्तीसगढ़ में आज कुल 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 314हो गई।
रायपुर: छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना मेडिकल बुलेटेन जारी कर आज कुल कोरोना मरीजों की पुष्टि की है जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज कुल 16 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। वहीं 17 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 314 है।
कुल मरीज़ो की संख्या:-
रायपुर एम्स- 78 मरीज
कोविड अस्पताल माना रायपुर- 84 मरीज,
कोविड अस्पताल बिलासपुर में 48 मरीज,
मेडिकल कालेज अम्बिकापुर में 23 मरीज,
मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 27 मरीज,
मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव गांव में 34 मरीज,
मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में 05 मरीज भर्ती है।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।