BIG BREAKING COVID19: 29 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की है, प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 315 हुई,
रायपुर । प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते प्रभाव के साथ प्रदेश में आज फिर से कुल 29 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। जिसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 315 है। जिसकी पुष्टि आज स्वास्थ विभाग के द्वारा की गई।
कुल:- 88 मरीज एम्स रायपुर में।
माना अस्पताल में 94 मरीज।
बिलासपुर अस्पताल में 52 मरीज।
मेडिकल कालेज अम्बिकापुर में 24 मरीज।
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में 19 मरीज।
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में 34 मरीज।
जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में मरीज भर्ती है।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।