BIG BREAKING COVID19: छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर जारी आज 40 नए कोरोना पॉजिटिव मील,कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 220 है।
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण आज फिर कुल 40 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।जिला मुंगेली से 30, कांकेर से 03,धमतरी से 02, रायपुर,बिलासपुर,बलरामपुर,कोरिया व राजनांदगांव से 1-1,मरीज मिले हैं। आज AIIMS रायपुर से 4 व अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज से1 मरीज़ डिस्चार्ज हुआ। कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 220 है।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।