बड़ी खबर: श्रमिकों की जांच रेलवे स्टेशन में ही करवाने के लिए सांसद सोनी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा,
रायपुर । छत्तीसगढ़ में श्रमिकों के लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रायपुर सांसद सुनील सोनी ने चिंता जाहिर करते हुवे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख कर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले श्रमिकों का सैम्पल टेस्ट रेलवे स्टेशन में ही लेने का सुझाव दिया है, पत्र में उन्होंने कहा है कि अन्य राज्यों से आ रहे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में प्रत्येक डिब्बों से दो-दो श्रमिकों की सैम्पल जांच की जाए, जिससे संक्रमण की जांच में सकारात्मक पहल हो सके,उसके बाद उन्हें वहां से क्वारेंटाइन के लिए भेजा जाए।
रायपुर सांसद द्वारा संबंधित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया की बाहर से आने वाले सभी श्रमिकस्पेशल ट्रेनों को एक नंबर प्लेटफार्म में ही
लिया जाए कम से कम एक हजार कुर्सियां सोशल डिस्टेसिंग में ट्रेन के डिब्बों के अनुसार प्लेटफार्म पर क्रमबंद्ध लगाई गई है.
प्रदेश में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, यदि ऐसा किया जाए तो बड़ी सफलता हासिल हो सकती है
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।