रायपुर। 22 मई 2020 छत्तीसगढ़ में हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहें है अब तो देखने मे यह लग रहा है कि छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का बड़ी तेजी से बढ़ रहा है मिली जानकारी के अनुसार आज ही के दिन 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है। जिसमे जिला कोरबा से 13, कांकेर जिला से 2 व बेमेतरा जिला से 1, बताया जा रहा है कि इनकी भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इस तरह राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 89 सक्रिय मरीज़ हैं।
कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़े, कोरबा में 12, कांकेर में 3, बेमेतरा में 1
कांकेर 3
बिलासपुर 9
रायगढ़ 5
राजनांदगांव 9
बालोद 14
कोरिया 1
कवर्धा 2
जांजगीर 14
बलौदाबाजार 8
गरियाबंद ( राजिम ) 1
सरगुजा 3
सूरजपुर 1
कोरबा 14
मुंगेली 3
रायपुर 1
बेमेतरा 1
एक्टिव मरीजों की संख्या अब 89
आप का विज्ञापन यहां लगेगा,
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।