BIG BREAKING: अजीत जोगी जी अब नही रहे, कल उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्म भूमि गौरेला में होगा,अमित जोगी ने उनके बारे में कही ये बातें।
रायपुर। इस वेदना की घड़ी में अमित जोगी जी ने कहा- २० वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया।केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं,अपना पिता खोया है।माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर,ईश्वर के पास चले गए।गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।