बिग ब्रेकिंग- बिलासपुर के नामी हॉस्पिटल में वही के वार्ड बॉय ने बच्ची के साथ किया दुष्कर्म-
बिलासपुर। बिलासपुर शहर के एक नामी हॉस्पिटल श्रीराम केयर में भर्ती बीमार बच्ची का दो वार्ड बॉय ने मिलकर बलात्कार किया है। पिता की शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस अस्पताल पहुंच गयी है। पिछले 6-7 घंटे से पुलिस लगातार श्रीराम केयर में ही है। मिली जानकारी के अनुसार लड़की ने एक कागज में लिखकर बताया है कि उसके साथ 21 और 22 तारीक की दरमयानी रात को दो लोगों ने दुष्कर्म किया है।
पिता का कहना है कि उसकी बच्ची जैसे ही होश में आती है उसे इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया जाता है। ताकि मामले को छिपाया जा सके।
बिलासपुर के नामी हॉस्पिटल श्री राम केयर में आईसीयू में भर्ती बच्ची के पिता ने बताया कि अस्पताल के दो वार्ड बॉय ने बेटी के साथ 21 और 22 मई की रात बारी बारी से उसका रेप किया है। बच्ची सदमें में है। उसने नोट लिख कर सारी जानकारी दी है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
बच्ची बिलासपुर नगर निगम से लगे एक छोटे से गांव की है। परिवार खेती किसानी का काम करता है। 18 साल की बच्ची प्रथम वर्ष की छात्रा है।
बताया जा रहा है कि 18 मई की सुबह बच्ची की मां ने बेटी को चाय बनाकर दिया। चाय पीने के बाद वह सोने चली गयी। कुछ ही देर में उसके मुंह से झाग निकलते हुए देखा गया । बच्ची ने बताया कि वह दवाई खायी है।जिसका रिएक्शन हो गया है। आनन फानन में पिता बच्ची को लेकर सिम्स पहुंचा। लेकिन उसकी हालत और बिगड़ती चली गयी। परेशान पिता बच्ची को लेकर अमेरी रोड स्थित श्रीराम केयल अस्पताल में भर्ती कराया।
युवती के पिता ने बताया कि 19 और 20 मई को बच्ची धीरे धीरे ठीक होते दिख रही थी। इस दौरान बच्ची के चेहरे पर आक्सीजन मास्क लगा हुआ था। पिता के अनुसार 22 मई की सुबह बच्ची ने इशारे में बताया कि दो लोगों ने उसके सीने पर हाथ रखा और रेप होने का इशारा किया। जब पिता नही समझा तो बच्ची ने पिता से पेन और कागज मांगा। पिता के अनुसार बच्ची ने पेन से कागज पर लिखा कि उसके साथ दो वार्ड बॉय ने बलात्कार किया है। पढ़ते ही बच्ची के पिता को कुछ समझ नहीं आया कि वह क्या करे, सारा दिन परेशान रहा। इसी बीच बच्ची को कई बार इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया। दुबारा जब बच्ची होश में आयी तो उसने लड़खड़ाते जुबान से बताया कि उसके साथ बलात्कार किया गया है। उसे बहुत दर्द हो रहा है। इतना सुनते ही बच्ची के पिता ने सिविल लाइन थाना को सूचना दिया।
सूचना के बाद सिविल लाइन पुलिस थानेदार परिवेश तिवारी की अगुवाई में श्रीराम केयर अस्पताल पहुंच गयी। पिछले 5-6 घंटे से लगातार जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं पीडित के पिता ने बताया कि हॉस्पिटल प्रबंधन लगातार मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है। और दबाव भी बना रहा है।
मामले में थानेदार परिवेश तिवारी ने बताया कि फिलहाल जांच पड़ताल कर रहे हैं। जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। पीड़िता के पिता ने बताया कि श्रीराम केयर प्रबंधन मामले को छिपाने अस्पताल बदलने का दबाव बना रहा है। पुलिस का कहना है कि बच्ची का इलाज जांच होने तक इसी अस्पताल में होगा। पुलिस ने निर्देश दिया है कि आईसीयू में रात को बच्ची की मां भी रहेगी। और बाहर एक पुलिस जवान तैनात रहेगा।
पिता को डर है कि कहीं वो वार्ड बॉय बच्ची की हत्या ना कर दे।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।