मंदिर से बढ़ कर है मदिरा: बिलासपुर शहर की सभी शराब दुकानों में लगी भीड़
बिलासपुर । शासन के आदेश के बाद राज्य में स्तिथ सभी शराब दुकानों को 41 दिन के बाद खोलने दिया गया है जहाँ सुबह से ही लोगो की भीड़ देखने को मिल रही है।भीड़ इतनी हो रही है कि यहाँ किसी भी तरह से सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया जा रहा है। हालात ऐसी बन गई कि सोशल डिस्टेंट का पालन करवाने के लिए पुलिसकर्मी को लगया गया है।शहर के पुराना बस स्टैंड, लिंक रोड, व्यापार बिहार सहित सभी शराब दुकानों पर लोग सुबह 8 बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। शराब दुकानों पर भीड़ जुटने की की खबर पहले से थी लिहाजा पुलिस व्यवस्था पहले ही कर दी गई थी। पुलिस शराब खरीदने वाले लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही है।
शराब खरीदने का जुनून इस कदर है कि लोग भूखे प्यासे सुबह से शराब लेने के लिए कड़ी धूप में लाइन लगा कर खड़े हुवे है। इस लिए सभी शराब दुकानों पर पुलिस बल तैनात किए गए है जिनके द्वारा लोगो से सोशल डिस्टेंट का पालन कराया जा रहा है।
वहीं जहाँ एक ओर शराब प्रेमियों में 41 दिन के बाद शराब दुकानें खुलने पर खुशी का माहौल है तो दूसरी ओर बाकी लोग खुल कर इसका विरोध कर रहें है।
![]() |
मुंगेली जिला की तस्वीर |
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।