बड़ी खबर: संभाग आयुक्त रायपुर के द्वारा जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी को किया निलंबित, रेड जोन से ग्रीन जोन में आने का मामला।
महासमुंद । कोरोना वायरस की बढ़ती माहमारी के बीच लापरवाही बरतने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बसना को कलेक्टर जिला महासमुंद के पत्र क्रमांक 429/क/वी-स्था.2020 महासमुन्द दिनांक 19.05.2020 को अनुसार की रेड जोन रायपुर से आना-जाना करने संबंधी प्रकाशित समाचार पत्र पर कलेक्टर द्वारा कारण बताओ नोटिस दिनांक 17.04.2020 को जारी किया गया.
तत्संबंध मैं प्रस्तुत जवाब दिनाँक 18. 05 2020 उपरोक्त तथ्य से इंकार किये जाने के फलस्वरूप कलेक्टर महासमुंद के आदेशानुसार अनुभागीय दंडाधिकारी एवं इंसीडेंट कमांडर सराईपाली द्वारा प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन दिनांक 18.05.2020 को प्रस्तुत किया गया जिसमें श्री पंकज देव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बसना द्वारा करोना कोविड-19 महामारी संक्रमण लॉक डाउन के दौरान रेड जोन रायपुर से ग्रीन जॉन बसना अपने निजी वाहन से बिना समक्ष अधिकारी की अनुमति के दिनांक 02.05.2020 से 18.05.2020 तक निरंतर आगमन करने संबंधी तथ्यों से इनकार करने विभिन तर्के से प्रशासन को गुमराह करने का प्रयास किया गया.रेड जोन से ग्रीन जोन में की गई यात्रा से स्थानीय व्यक्तियों के जान को खतरे में डालने का प्रयास किए जाने संबंधी की गई स्वेच्छाचारीता व कार्य में लापरवाही बरतने तथा मुख्यालय बसना में निवास नहीं करने से जनपद क्षेत्र के विभागीय कार्यों क्रियानवयन प्रभावित होने के फलस्वरूप श्री पंकज देव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बसना जिला महासमुंद को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबित किया गया।
महासमुंद । कोरोना वायरस की बढ़ती माहमारी के बीच लापरवाही बरतने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बसना को कलेक्टर जिला महासमुंद के पत्र क्रमांक 429/क/वी-स्था.2020 महासमुन्द दिनांक 19.05.2020 को अनुसार की रेड जोन रायपुर से आना-जाना करने संबंधी प्रकाशित समाचार पत्र पर कलेक्टर द्वारा कारण बताओ नोटिस दिनांक 17.04.2020 को जारी किया गया.
तत्संबंध मैं प्रस्तुत जवाब दिनाँक 18. 05 2020 उपरोक्त तथ्य से इंकार किये जाने के फलस्वरूप कलेक्टर महासमुंद के आदेशानुसार अनुभागीय दंडाधिकारी एवं इंसीडेंट कमांडर सराईपाली द्वारा प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन दिनांक 18.05.2020 को प्रस्तुत किया गया जिसमें श्री पंकज देव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बसना द्वारा करोना कोविड-19 महामारी संक्रमण लॉक डाउन के दौरान रेड जोन रायपुर से ग्रीन जॉन बसना अपने निजी वाहन से बिना समक्ष अधिकारी की अनुमति के दिनांक 02.05.2020 से 18.05.2020 तक निरंतर आगमन करने संबंधी तथ्यों से इनकार करने विभिन तर्के से प्रशासन को गुमराह करने का प्रयास किया गया.रेड जोन से ग्रीन जोन में की गई यात्रा से स्थानीय व्यक्तियों के जान को खतरे में डालने का प्रयास किए जाने संबंधी की गई स्वेच्छाचारीता व कार्य में लापरवाही बरतने तथा मुख्यालय बसना में निवास नहीं करने से जनपद क्षेत्र के विभागीय कार्यों क्रियानवयन प्रभावित होने के फलस्वरूप श्री पंकज देव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बसना जिला महासमुंद को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबित किया गया।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।