लॉकडाउन अवधि में पुरा वेतन नही देने वाले उधोगों के ऊपर नही होगी कार्यवाही- सुप्रीम कोर्ट

लॉकडाउन अवधि में पुरा वेतन नही देने वाले उधोगों के ऊपर नही होगी कार्यवाही- सुप्रीम कोर्ट,







लॉकडाउन अवधि में पुरा वेतन नही देने वाले उधोगों के ऊपर नही होगी कार्यवाही- सुप्रीम कोर्ट



नई दिल्ली । लॉकडाउन अवधि में अपने कर्मचारियों को पूरा वेतन नही देने पर कंपनियों के ऊपर कोई दंडात्मक कारवाही नही करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अगले इस सप्तह के लिए रोक लगा दिया है।






कुछ छोटी कंपनी मालिको के द्वारा कोर्ट में लगाई गई याचिका में कोर्ट ने सरकार से इस संबंध में जवाब मांगा है। कोर्ट का कहना है कि छोटे कंपनी मालिक द्वारा लॉकडाउन अवधि में कोई कमाई नही की गई है इस स्थिति में कर्मचारियों का पूरा वेतन देने मुश्किल है। इस लिए सरकार के द्वारा कंपनी मालिको को राहत देने के लिए सरकार को उनकी मदद करनी होगी।






कोर्ट ने एक सप्तह तक कंपनी मालिको के ऊपर पूरा वेतन नही देने पर कोई भी दंडात्मक कार्यवाही नही करने पर रोक लग गई है, इसके बाद शासन की ओर से जवाब आने पर इस पर आघे निर्णय होगा।







Post a Comment

0 Comments