बड़ी खबर :ड्राइवर की छोटी सी गलती की वजह से पलट गई मजदूरों से भरी बस, कई मजदूर घायल -

ड्राइवर की छोटी सी गलती की वजह से पलट गई मजदूरों से भरी बस, कई मजदूर घायल -
ड्राइवर की छोटी सी गलती की वजह से पलट गई मजदूरों से भरी बस, कई मजदूर घायल -

महासमुंद । मिली जानकारी के अनुसार मुंबई से पश्चिम बंगाल जा रही मजदूरो  से भरी बस आज (शुक्रवार) को महासमुंद जिले के तुमगांव क्षेत्र में एक बड़े भयानक हादसे का शिकार हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बस चालक को चलती बस में अचानक से झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में करीब दर्जन भर श्रमिकों को चोटें आई.
जानकारी के अनुसार यह हादसा नेशनल हाईवे-53 के छछान पहाड़ी के पास हुआ है. घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन की मदद से घायलों का थाना तुमगांव अस्पताल में इलाज कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर के लिए रवाना कर दिया गया है.

Post a Comment

0 Comments