(आरुग न्यूज) 20 मई 2020, मानसिक रूप से प्रताड़ित हजारों शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा शिक्षक भर्ती जल्द कराने विधायकों को सौंपा जा रहा ज्ञापन
वर्तमान में हो रही नियमित शिक्षक भर्ती 2019 का विज्ञापन विगत वर्ष 9 मार्च 2019 को जारी हुआ था। जिसके अंतर्गत व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक (विज्ञान और प्रयोगशाला ) के कुल 14580 पदों पर भर्ती होनी है। 1.5 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी अबतक सिर्फ परीक्षा आयोजित कर परिणाम ही जारी किए गए हैं। साथ ही विगत 4-6 माह पूर्व सत्यापन कार्य की प्रक्रिया अपने कछुआ चाल से शुरू हुई और अभी भी 4-6 माह बीत जाने के उपरांत भी बहुत ही धीमी गति से ही प्रक्रिया जारी है।
आज पर्यंत ना तो व्याख्याता का अंतिम पात्र-अपात्र सूची जारी की गई है और ना ही किसी भी शिक्षक तथा सहायक शिक्षक संवर्ग की प्रथम पात्र-अपात्र सूची जारी हुयी है। जिससे कि शिक्षक भर्ती के समस्त चयनित युवा बेरोजगार अभ्यर्थी मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं । नियमित शिक्षक भर्ती निकालकर ऐसी कल्पना से परे धीमी प्रक्रियाओं के द्वारा, नए शिक्षण सत्र में नियुक्ति की आस लिए इन हजारों चयनित युवा अभ्यर्थियों को प्रताड़ित करना समझ से परे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डी एड/बी एड संघ के बैनर तले,
अपनी मानसिक अंतर्द्वंद्वता से पीड़ित सभी चयनित बेरोजगार युवा अभ्यर्थियों ने अपनी इस व्यथा को, अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री तक पहुंचाने हेतु निरंतर ज्ञापन देकर शिक्षक भर्ती की ओर ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। जिससे कि समय रहते उचित कार्यवाही हो और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश मिलते ही इस शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में तेजी आ सके।।।
अभ्यर्थियो ने #shikshakbhartijaldiho हैशटैग के साथ मास्क लगाकर हांथो में तख्ती रखकर जिसमे शिक्षक भर्ती जल्दी कराने की मांग लिखी और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। दीप प्रज्जवलित कर सरकार को जल्द भर्ती की कामना किया गया साथ मे एक कदम स्कूल की ओर कैम्पेन, सत्यापन पत्र को दिखा कर अब नियुक्ति दो सरकार, चलाया गया साथ ही सेल्फी विथ स्कूल का हैशटैग चलाया गया..!!!
![]() |
हमारे न्यूज में अपना विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें- 7722906664 |
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।