बड़ी खबर : नमक नही मिलने की अफवा, जानवरों को खिलाने वाला नमक खरीद रहें लोग।

बड़ी खबर : नमक नही मिलने की अफवा, जानवरों को खिलाने वाला नमक खरीद रहें लोग।

बड़ी खबर : नमक नही मिलने की अफवा, जानवरों को खिलाने वाला नमक खरीद रहें लोग।






बिलासपुर। 12 मई 2020 राज्य में बहुत तेजी से नमक नही मिलने की अफवा फैल रही है जिसका असर ग्रमीण इलाकों में भी देखा जा रहा है, राज्य शासन के चेतावनी के बाउजूद नमक की कालाबाजारी से बाज नही आ रहें है जिसके कारण आम नागरिकों को लॉक डाउन में नमक नही मिलने का भय सता रहा है, 




कुछ इलाकों में लोगों के द्वारा नमक नही मिलने की बात कह कर दुकानों में मिलने वाला जानवरों को खिलाएं जाने वाले नमक को धड़ले से खरीद जा रहा है। जहाँ लोगो के द्वारा 1 किलो नमक खरीदा जाता था वही अफवाह फैलने के कारण नमक न मिलने के डर से लोग आवश्कता से अधिक नमक खरीदकर घरों में एकत्रित कर रहें है।





बाजार में नमक की कमी नही है पूरे राज्य में पर्याप्त मात्रा में नमक की व्यवस्था है इस तरह की अफवाहों से दूर रहें, अगर किसी भी दुकानदार के द्वारा जादा कीमत पर नमक बेचा जा रहा है तो उसकी शिकायत जिला खाद्य अधिकारी से करें।

Post a Comment

0 Comments