बलौदाबाजार। कोरोना वायरस में हुवे लॉकडाउन का असर शादी- बिहाव में भी बहुत ज्यादा पढ़ रहा है शासन के द्वारा सीमित रिश्तेदारों के साथ सभी नियमों का पालन करने के बाद शादी की अनुमति दे रहीं है
शादी के लिए अनुमति जरूरी है, और जिनकी शादी तय ही चुकी है उन्हें शादी की अनुमति लेना जरूरी है इस लिए ताप्ती धूप में लोग हाथों में शादी का कार्ड लिए घंटो लाइन लगा कर खड़े हुवे नजर आ रहें है लोग,
मई जून में शादी का शुभ मुहूर्त होने के कारण लोग इन महीनों में शादी करने के लिए आवेदन कर रहें है, इन महीनों के शुभ मुहूर्त के बाद लंम्बे के लिए शुभ मुहूर्त नही होने की बात कह कर लोग सिर्फ 5 व्यक्ति को बुला शादी की अनुमति मांग रहें है।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।