BRINGING NEWS: रायपुर रेलवे स्टेशन के नज़दीक एक होटल में भीषण आग लग गई, मौके में पहुँचे 3 फायर बिग्रेड,
रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक RI-LIo होटल में अचानक भीषण आग लग गई, जिसे देखने एका-एक लोगो की भीड़ इकठा होने लगी, लॉक डाउन होने की वजह से वहाँ अधिक संख्या में लोगो का आना जाना नही था, पर आम दिनों में इस तरह आग लगने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
आग की सूचना मिलते ही गंज थाना के प्रभारी मौके पर पहुँच, साथ ही आग पर काबू पाने के लिए तीन फायर बिग्रेड भी मौके में उपस्थित थे। आग लगने के कारण का स्पष्ट पता नही चल पाया है।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।