CG covid e-pass kaise banaye?


देखिये app की सहायता से कैसे बना सकतें है cg covid e-pass.







          cg covid e-pass.






01) सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में play store में जा कर cg covid e-pass. ऐप डाऊनलोड करें।

02) cg covid E-pass app डाउनलोड करने के बाद उसमें अपने दस अंक का मोबाइल नंबर डाले करें।
cg covid e-pass.
यहाँ 10 अंक का मोबाईल नंबर अंकित करें।





03) दस अंक का मोबाइल नंबर डालने पर आप के मोबाइल में एक OTP कोड आएगा, उस cod को दिए गए स्थान पर डाले।

04) आप के द्वारा डाला गया ओटीपी वेरिफाई होने के बाद आप का cg covid E-pass खुल जाएगा।
Home


05) आप के सामने निर्देश का कॉलम खुला हुवा दिखाई देगा जिसके द्वारा:- यह बताया जाता है कि किसे यह पास बनाने की जरूरत नही है।




निर्देश को पढ़े

06) दिए गए निर्देश कॉलम को ध्यान से पढ़े और मुझे नियम व शर्तें मंजूर है पर क्लिक कर के ok बटन दबाए।





07) ok करते ही आप के सामने e-pass भरने के लिए एक फॉर्म खुल जाएगा, जिसके द्वारा आप को अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी।
फॉर्म-1 भरें
08) इस पास भरते समय बहुत जरूरी बात जो आप को ध्यान रखना है कि आप के द्वारा किस कार्य के लिए पास लिया जा रखा है उसका सही-सही उल्लेख करें।  कार्य के प्रकार आप को सेवा का नाम वाले बटन में मिल जाएगा।





09) पहले पेज का फॉर्म भरने के बाद Next बटन पर क्लिक कर फार्म में आघे बढ़े।

फॉर्म-2 भरें

10) फॉर्म को पूरी तरह भर कर एक बार दुबारा अभी जानकारी चेक कर ले। फॉर्म भरने के बाद "ई पास का अनुरोध" बटन में क्लिक करें।




आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। और अन्य किसी जानकारी के लिए कमेंट करें।

हमारे web page में अपना विज्ञापन दिखाने के लिए संपर्क करें,   
whatsapp No:- 7722 906664
email-anilpali635@gmail.Com

Post a Comment

1 Comments

  1. बहुत ही अच्छा सुझाव....🙏🙏🙏
    #पाली सर

    ReplyDelete

अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।