CORONA BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में 01 और कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मिला, एक्टिव मरीजों की सांख्य 34 हुई, देखिये कहा मिला नए मरीजी,
सरगुजा । (आरुग वेब न्यूज) 18 मई 2020 छत्तीसगढ़ के सरगुजा कोरोना संक्रांति होने की बड़ी खबर सामने आई है, मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीजी होने की पुष्टि हुई है। छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 34 पहुंच गई है।
सरगुजा । (आरुग वेब न्यूज) 18 मई 2020 छत्तीसगढ़ के सरगुजा कोरोना संक्रांति होने की बड़ी खबर सामने आई है, मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीजी होने की पुष्टि हुई है। छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 34 पहुंच गई है।
इससे पहले भी सरगुजा के कोरिया जिले में एक कोरोना मरीज और अंबिकापुर में एक कोरोना मरीज मिला चुका है, जिसके बाद से सरगुजा संभाग में कोरोना मरीजों की संख्या अब 03 हो गई है।
हमारे न्यूज में विज्ञापन के लिए संपर्क करें,
whatsapp No:- 7722 906664
email-anilpali635@gmail.Com
आप का व्यपार हम बढ़ाएंगे।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।