Corona BIG BREAKING- बिलासपुर के बाद अब मुंगेली में भी कोरोना संदिग्ध की मौत ।

Corona BIG BREAKING- बिलासपुर के बाद अब मुंगेली में भी कोरोना संदिग्ध की मौत । 

Corona BIG BREAKING- बिलासपुर के बाद अब मुंगेली में भी कोरोना संदिग्ध की मौत ।

मुंगेली । 23 मई 2020 बिलासपुर के बाद अब जिला मुंगेली में कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर था और कुछ ही दिन पहले अपने गांव वपिस आया था जिस कारण उसे गाँव में ही बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारांटाइन किया गया था. यह मजदूर मुंगेली थाना क्षेत्र के छितापुर गाव का रहने वाला था।





कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मजदूर को तेज बुखार था और वह डायरिया से भी पीड़ित था. तबियत बिगड़ने पर मृतक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरभट्टा में कराया गया था.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मृतक मजदूर का कोरोना सेंपल भी गया था, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है. रिपोर्ट के आने के बाद ही शव को परिजनों को अंतिम संस्कार लिए सौंपा जाएगा।
Corona BIG BREAKING- बिलासपुर के बाद अब मुंगेली में भी कोरोना संदिग्ध की मौत ।





अभी तीन दिन पहले ही मजदूर के नवजात बेटे ने दम तोड़ा था
मृतक मजदूर परिवार सहित हैदराबाद से गाँव लौटा था. मृतक की पत्नी गर्भवती थी. प्रसव पीड़ा होने पर उसे तीन दिन पहले सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया था. जहाँ मृतक की पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया. लेकिन जन्म के कुछ देर बाद ही नवजात ने दम तोड़ दिया था और आज उसके पिता ने भी दम तोड़ दिया।।





आज ही बिलासपुर में एक और कोरोना संदिग्ध की मौत हुई है. वह भी मजदूर था और पुणे से अपने गाँव लौटा था.जिसका इलाज सिम्स में चल रहा था. जहाँ मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ा.मजदूर की भी जांच रिपोर्ट नहीं आती है अभी तक।


Post a Comment

0 Comments