STUDENT BIG NEWS- एक बार फिर से इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी), प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी), प्री फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी), प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी), के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ गई है


STUDENT BIG NEWS

यह प्रवेश परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी अभी व्यापम द्वारा नहीं दी गई है। इसके अलावा प्री-एमसीए टेस्ट, प्री-बीएड टेस्ट व प्री-डीएल.एड टेस्ट के लिए भी आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर


रायपुर  । एक बार फिर से इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी), प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी), प्री फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी), प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी), के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ गई है अब ऑनलाइन आवेदन 31 मई तक किए जा सकते हैं। पहले फार्म भरने की आखिरी तारीख 15 मई थी। लेकिन लॉकडाउन की वजह से फार्म भरने की तारीख फिर से बढा दी गई है।





यह प्रवेश परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी अभी व्यापम द्वारा नहीं दी गई है। इसके अलावा प्री-एमसीए टेस्ट, प्री-बीएड टेस्ट व प्री-डीएल.एड टेस्ट के लिए भी आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है। इन प्रवेश परीक्षाओं की आवेदन तिथि बढ़ाने के बाद इंट्रेस्ट परीक्षा जून के अन्तिम सप्ताह तक होने की उम्मीद की जा सकती है। फिलहाल इस संबंध में व्यापमं द्वारा विस्तृत जनकरी जल्द ही व्यापम की साइट में अपलोड कर दी जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन व्यापम की साइट में जा कर कर सकते है vyapam.cgstate.gov.in इस साइट के द्वारा फॉर्म भरे जा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments