इस एप को यूज करने वाले 72 लाख यूजर्स का डाटा हो गया लीक, सरकार ने एप इस्तेमाल करने की दी थी सलाह
दिल्ली। सरकार के द्वारा डिजिटल भारत के तहत ने अपने मोबाइल पेमेंट ऐप ‘भीम’ का प्रचार किया था। अब पता चला है कि इसके यूजर्स का डाटा हैक होने के बाद यूजर्स के साथ-साथ सरकार भी परेशानी में आ गई है क्योंकि उसने लोगों से इस एप का इस्तेमाल करने को कहा था।
आप को बता दें कि सरकार के इस भीम एप का इस्तेमाल करने वाले करीब 72.6 लाख रिकॉर्ड्स एक वेबसाइट पर सार्वजनिक हो गए। इसका पता सिक्योरिटी एनालिस्ट की एक टीम ने लगाया। जिसके बाद से हड़कंप मची हुई है। मशहूर वीपीएन रिव्यू वेबसाइट ‘वीपीएनमेंटर’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि, सार्वजनिक हुए डेटा में यूजर्स के नाम, जन्मतिथि, उम्र, लिंग, घर का पता, जाति, आधार कार्ड का विवरण और अन्य संवेदनशील जानकारियां शामिल हैं।
इस खुलासे के बाद से ही भीम एप यूजर्स के साथ सरकार भी परेशान है। जानकारी के अनुसार भीम एप को सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज लिमिटेड नामक कंपनी ने भारत सरकार के साथ मिलकर विकसित किया था। सरकार ने इस एप के सुरक्षित और सिक्योर होने का दावा किया था लेकिन हैकर्स ने सरकार के दावों की पोल खोल दी। अब सरकार के अधिकारी इस मामले को लेकर लीपापोती में जुट गए हैं।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।