BIG BREAKING COVID19: छत्तीसगढ़ में कोरोना का आया तूफान फिर मिले 39 नए दो जिलों में मिले 11 और 9 मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 417
रायपुर । प्रदेश में कोरोना प्रभावितों का आंकड़ा अब 500 की संख्या पार कर चुका है, इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 417 है. वही संक्रमित पाए गए 121 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. हाल ही में नए मरीजों में बिलासपुर से 11, जशपुर से 9, बेमेतरा से 5, रायपुर धमतरी में 3-3, रायगढ़-बालोद-मुंगेली में 2-2 व गरियाबंद- जगदलपुर में 1-1 पॉजिटिव शामिल है.
कोविड-19 अस्पताल बिलासपुर से 3 मरीज हुवे डिस्चार्ज
कोविड-19 अस्पताल बिलासपुर से आज तीन मरीज डिस्चार्ज किये गये, जिनमें दो महिला तथा एक पुरुष हैं। ये सभी बिलासपुर जिले के हैं। अस्पताल में इस समय 47 मरीज भर्ती हैं, जिनमें बिलासपुर जिले के 31, मुंगेली के 7, कोरबा के 6 तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से तीन मरीज हैं।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।