मुंगेली में सड़क किनारे मिली खून से सनी लाश, हत्या होने की है असंका।

मुंगेली में सड़क किनारे मिली खून से सनी लाश, हत्या होने की है असंका।


मुंगेली में सड़क किनारे मिली खून से सनी लाश, हत्या होने की है असंका।


मुंगेली । मुंगेली जिला के दाऊ पारा नहर रोड के किनारे खून से लथपथ एक व्यक्ति की लाश मिलने से आस-पास के इलाक़े में सनसनी फैल गई है। बिलासपुर- मुंगेली रोड जिला अस्पताल जाने वाली नहर रोड के किनारे सड़क पर ही लोगों ने एक लाश देखी, जिसके सर पर गहरी चोट लगी थी, और सर से बहुत ज्यादा खून निकल रहा था।





लाश से कुछ कदम की दूरी पर एक साइकिल पड़ी हुई मिली है। मृतक की उम्र लगभग 50 से 55 साल के बीच की होगी, लेकिन फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आसपास नाकेबंदी कर पूछ-ताछ कर रही है।





पुलिस के द्वारा सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, तो वहीं पहली कोशिश यही है कि मृतक की किसी तरह पहचान हो सके लेकिन मृतक का चेहरा विकृत हो जाने से उसकी पहचान करना आसान नहीं है।





पास ही में साइकिल मिलने से माना जा रहा है कि मृतक साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था ,संभव है कि मृतक आस-पास का कोई ग्रामीण हो।




Post a Comment

0 Comments