BREAKING COVID19: प्रदेश में मिले 51 नए कोरोनो मरीज: लगातार मिल रहे नए संक्रमित… एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 383


BREAKING COVID19: प्रदेश में मिले 51 नए कोरोनो मरीज: लगातार मिल रहे नए संक्रमित… एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 383,

BREAKING COVID19: प्रदेश में मिले 51 नए कोरोनो मरीज: लगातार मिल रहे नए संक्रमित… एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 383

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. रविवार को 47 नए मरीज मिले थे, रात तक 4 मरीज और बढ़ गए.. जिससे रविवार रात तक 51 नए मामले चिन्हित किए गए. जिसमें बालोद व सरगुजा जिले से 2-2 मरीज शामिल हैं. इन नए मरीजों के बाद प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजोंं की 383 तक पहुंच गई है
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. रविवार को 47 नए मरीज मिले थे, रात तक 4 मरीज और बढ़ गए.. जिससे रविवार रात तक 51 नए मामले चिन्हित किए गए. जिसमें बालोद व सरगुजा जिले से 2-2 मरीज शामिल हैं. इन नए मरीजों के बाद प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजोंं की 383 तक पहुंच गई है






छत्तीसगढ़ में 4 संस्थानों में हो रही कोरोना की जांच
छत्तीसगढ़ के चार स्वास्थ्य केंद्रों के लैब में कोरोना वायरस की जांच हो रही है. जिनमें से रायपुर एम्स, रायपुर मेडिकल कॉलेज, बस्तर मेडिकल कॉलेज, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज शामिल है. प्रदेश में अब तक 69152 लोगों की जांच हो चुकी है. जिसमें 67298 से ज्यादा सैंपल निगेटिव पाए गए हैं.







Post a Comment

0 Comments