कोरबा में मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात के पहले ही छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी की गई

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश 

पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री के भेंट 

मुलाकात से पहले गिरफ्तारी-



कोरबा:- आज दिनाँक 17.01.2023 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का भेट मुलाकात कार्यक्रम के तहत कोरबा आगमन हो रहा है जिसके मद्देनजर लगातार छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों के  हक अधिकार के लिए आवाज उठाने वाली छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना संगठन के सैकड़ो लोग पदाधिकारी सहित भेट मुलाकात कार्यक्रम में जन हित के मुद्दे और छेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री जी से भेट के लिए जाने वाले थे संगठन के तरफ से भेट मुलाकात में जाने के एक सूचना जारी होते ही कोरबा पुलिस सकते में आगयी और न जाने किसके आदेश में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर जी के घर देर रात 12 बजे जा धमकी और उन्हें गिरफ्तार कर आज सुबह पुलिस अपने साथ ले गयी।



इसके साथ ही जिला अध्यक्ष अतुल दास महंत को भी सुबह 7 बजे पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी और प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी, जिला संयोजक जैनेन्द्र कुर्रे, जिला उपाध्यक्ष सुरजीत सोनी सहित दर्जनों क्रान्ति सेना के सेनानी पदाधिकारियों के घर सुबह से पुलिस दबिश दे कर गिरफ्तार करने का काम लगातार कर रही है, आखिर अपने आप को छत्तीसगढ़िया सरकार कहने वाले कांग्रेस के भूपेश सरकार को एक गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना से इतना डर किस बात के लिए हो रहा है जबकि अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी भाजपा से उनको कोई डर भय नही है, क्या भूपेश सरकार क्रान्ति सेना के लगातार जनहित के उठते सवालों से डर रही या भावी चुनाव में उनका छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री का मुखवटा निकल कर जनता के सामने न आ जाये इस बात से भय बना हुवा है ?

Post a Comment

0 Comments