उसलापुर राम मंदिर परिसर में भागवत कथा का आयोजन भागवताचार्य श्री मुकेश शास्त्री-
बिलासपुर। शहर के उसलापुर क्षेत्र गीता पैलेस के पास स्तिथ राम मंदिर परिसर में भागवत कथा का आयोजन किया गया है, भागवताचार्य श्री मुकेश शास्त्री गिरधौना वाले के द्वारा यह भागवत कथा किया जा रहा है, भागवताचार्य ने आप के मुखारबिंद से आज भागवत कथा के सातवें दिन बताया की भवसागर से पार पाने का एक ही उपाय है, प्रभु की शरण में अपनी पूरी जिंगदी अर्पण कर दे इससे सारे दुःख दर्द दूर हो जाते है, साथ ही उसलापुर निवासी श्री परस राम यादव ने बताया की यह श्रीमद भागवत कथा यज्ञ सभी भक्तों के सहयोग से किया जा रहा है, जंहा 1 मार्च को महा भंडारा का आयोजन सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से किया जाएगा।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।