तखतपुर क्षेत्र मे बुढ़ादेव यात्रा की तैयारी जोरो पर। कई सरपंच , टीआई समेत सैकड़ो लोगो को दिया गया न्यौता ।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का बुढ़ादेव यात्रा के दूसरे चरण की तैयारी पुरे प्रदेश भर मे जोर सोर से चल रही है । कई जिलो का रथ निकल भी चुका है ।और इसी कड़ी में तखतपुर विधानसभा में भी संगठन का प्रचार प्रचार जोरो पर है। विधानसभा प्रभारी बलराम साहू ने बताया कि इस दौरान सेनानी लोग दर्जनो गांव मे बैठक ले रहे है । इसके साथ ही थाना प्रभारी तखतपुर एव कई सरपंचो को भी इस महाअभियान से जुड़ने का न्योता दिया । उन्होने आगे बताया कि कल से आराध्य बुढ़ादेव का रथयात्रा बेलतरा विस से प्रारम्भ हो रही है जो मस्तुरी , बिल्हा होते हुये हमारे क्षेत्र में प्रवेश करेगा । जिसके लिए हम लोग कमर कसे हुये है । इस यात्रा के द्वारा लोगो को हम उनके पुरखों , भाषा , संस्कृति के प्रति लोगों को जागरुक करेंगे।
बैठक में देवी प्रसाद साहू,शारदा ध्रुव, घनाराम साहू,दुखी यादव,अनिल कौशिक,जलेश ध्रुव,गनेसु खुसरो,लव कुमार साहू,पियांशु साहू,संतोष संवरा, परदेशी साहू बंसी केंवट, अजय केंवट, हिमांशु साहू, शतयप्रकाश श्रीवास,पार्वती साहू, सरला साहू बलराम साहू हेमन्त निहाल दास सतीश कौशिक इत्यादी शामिल रहे ।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।