शादी के मंच में दूल्हा-दुल्हन को छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र भेंट कर बूढ़ादेव यात्रा का प्रचार किया

 शादी के मंच में दूल्हा-दुल्हन को छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र भेंट कर बूढ़ादेव यात्रा का प्रचार किया-- 



बिलासपुर। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना बिलासपुर के द्वारा बूढ़ादेव यात्रा के दूसरा चरण कासादान महादान के अभियान को आघे बढ़ाते हुवे अपने परिवरिक शादी में छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र भेंट कर बूढ़ादेव यात्रा के पोस्टर का प्रचार-प्रसार शादी के मंच के माध्यम से किया जा रहा है, इस तरह बिलासपुर शहर के वार्ड क्रमांक-03 अमेरी में हुवे शादी समारोह में बिलासपुर शहर के शहर अध्यक्ष कृतग पटेल और बिलासपुर शहर के सेनानी के द्वारा अपने परिवार के शादी में पोस्टर के माध्यम से बूढ़ादेव यात्रा का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है इसमें शहर अध्यक्ष कृतक पटेल के साथ सहर उपाध्यक्ष - मनोज साहू, सहर संगठन मंत्री - पीयुष यादव, जोन 1 अध्यक्ष - कृष्णा यादव, महेश यादव, रानी यादव, रामेश्वर साहू, मुकेश यादव, राज यादव, सुनील यादव उपस्थित हुवे।

Post a Comment

0 Comments