छत्तीसगढ़ियों के महापर्व हरेली में वेद
परसदा में जबड़ गेड़ी दौड़ कल
बिलासपुर मस्तूरी|| छत्तीसगढ़ियों की पहिली त्योहार हरेली के अवसर पर बिलासपुर जिले के मस्तुरी मल्हार रोड़ स्थित ग्राम वेदपरसदा में जबड़ हरेली गेड़ी दौड़ का आयोजन 18 जुलाई को किया जा रहा है । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अभी तक 57 लोगों ने अपना पंजीयन करा लिया है । समिती का दावा है कि अंतिम दिवस तक यह संख्या सैकड़ौ में होगी। प्रतियोगिता के अनुशासन समिती प्रमुख ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि हमारा मुल उद्देश्य छत्तीसगढ़िया संस्कृति और भाषा को उभारना है । वही समिती प्रमुख अमरनाथ निर्णेजक ने बताया कि हमारे ग्राम में कोरोनाकाल को छोड़कर गेड़ी प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष किया जाता है और उसका एक बड़ा असर है कि हमारे क्षेत्र में गेड़ी चलाने वाले बच्चों की संख्या प्रतिवर्ष बढ़ते जा रही है। समिती के प्रचार विभाग प्रमुख सौरभ सिंह ने बताया की प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम नवयुवक समिती, कोशिस एक मंच समिति , छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना संगठन एवं राजीव युवा मितान क्लब के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है । प्रतियोगिता का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ महतारी के वंदना से होगा एवं अंत में विजेताओं के साथ साथ सभी प्रतिभागी को भी आकर्षक ईनाम दिया जायेगा।
उन्होने ज्यादा से ज्यादा लोगों देखने एवं भाग लेने की गुहार लगाई है ताकी छत्तीसगढ़ की महान त्यौहार को एक साथ मनाया जा सके।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।