छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए पदयात्रा आज , जांजगीर से चाम्पा तक नापी जायेगी जमीन


छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए पदयात्रा आज,

जांजगीर से चाम्पा तक नापी जायेगी 

जमीन-



जांजगीर-चांपा// राज्य के शत प्रतिशत स्कूलों में छत्तीसगढ़ी को एक अनिवार्य विषय बनाने , पांचवी तक माध्यम बनाने , उनको मातृभासा एवं जनगणना के कालम में लिखने , राजकाज -कामकाज की भाषा बनाने के मांग एवं जनजागरुकता को लेकर मोर चिन्हारी छत्तीसगढ़ी मंच द्वारा पदयात्रा निकाला जा रहा है जो जांजगीर से चाम्पा तक जायेगा । इससे पहले संगठन द्वारा पांच चरणों मे पदयात्रा किया जा चुका है । यात्रा में शामिल हो रहे मातृभाषा विशेषज्ञ नंदकिशोर सुक्ल ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य सरकार से उपरोक्त बहुप्रतिक्षित मांग को पुरा करने एवं जनजागरुता है । यात्रा के दौरान अधिक से अधिक लोगों के छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया जायेगा । यात्रा में शामिल होने के लिए कई जिलों से छत्तीसगढ़ियों की आने की संभावना है ।







Post a Comment

0 Comments