जिले के कोटा, बेलतरा समेत मुंगेली तक 10 हजार छत्तीसगढ़िया से प्रत्यक्ष संवाद का लक्ष्य- क्रान्ति सेना

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के बिलासपुर जिला चुनाव प्रभारी जैनेन्द्र कुर्रे का चुनावी दौरा आज से फिर -



जिले के कोटा, बेलतरा समेत मुंगेली तक 10 हजार छत्तीसगढ़िया से प्रत्यक्ष संवाद का लक्ष्य - छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना


बिलासपुर । आचार संहिता पूर्व प्रदेश भर के 70 विधानसभा में अपने चुनाव प्रभारी भेजकर सुर्खियों में आए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 21 जिले के चुनाव प्रभारी तीजा उपरांत एक बार फिर अपने संबंधित प्रभार क्षेत्र में सक्रिय हो चुके है । इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के चुनाव प्रभारी जैनेंद्र कुर्रे भी जिले के बचे हुए विधानसभा में जिले के शीर्ष पदाधिकारी के साथ चुनावी बैठक के लिए निकल चुके हैं। संगठन के दावा है की बचे हुए विधानसभा में भी बिल्हा, मस्तुरी, बिलासपुर विस कि  तरह बैठक सफल होगी । संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्णा कौशिक ने बताया की जिले के कोर टीम के साथ बैठक कल दिनाँक 21.09.2023 को कोटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम- खुरदुर, कलार तराई, कोटा, गोबरीपाट, लिटिया, छोटा करगी, लोकबंद, बड़ा करगी में होगा जहां छत्तीसगढ़िया समाज से मिलकर यह संकल्प लिया जायेगा की छत्तीसगढ़ में आरुग छत्तीसगढियावादी की ही सरकार बने , साथ ही समाज प्रमुख, क्षेत्र में सक्रिय समाज सेवको से संवाद कर मजबूत छत्तीसगढियावादी प्रत्याशी खोजने का प्रयास किया जाएगा , साथ ही छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के विचार से समर्थित व्यक्ति को ही आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जायेगा ।

Post a Comment

0 Comments