बिलासपुर चुनाव प्रभारी जैनेन्द्र कुर्रे का चुनावी बैठक दौरा जिले के कोर टीम के साथ कल दिनाँक 21.09.2023 को


बिलासपुर चुनाव प्रभारी जैनेन्द्र कुर्रे का

चुनावी बैठक दौरा जिले के कोर टीम के

 साथ 21.09.2023 को होगा- 


बिलासपुर।  छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला बिलासपुर चुनाव प्रभारी जैनेन्द्र कुर्रे का चुनावी बैठक दौरा जिले के कोर टीम के साथ कल दिनाँक 21.09.2023 को कोटा विधानसभा छेत्र के ग्राम- खुरदुर, कलार तराई, कोटा, गोबरीपाट, लिटिया, छोटा करगी, लोकबंद, बड़ा करगी में होगा, चुनावी बैठक छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानियों और छत्तीसगढ़िया समाज से मिलकर करेंगे छत्तीसगढ़ में निमगा छत्तीसगढियावादी राज की बात, समाज प्रमुख, छेत्र में सक्रिय समाज सेवको सहित मजबूत छत्तीसगढियावादी प्रत्याशी की करेंगे तलास, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के विचार से समर्थित व्यक्ति आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कर सकेंगे अपने बायोडाटा के साथ मुलाकात ।

Post a Comment

0 Comments