क्रान्ति सेना के जिला चुनाव प्रभारी जैनेंद्र
का जिले भर में ताबड़तोड़ दौरा, आज
बिलासपुर विधानसभा में प्रवेश-
अब तक लाखों छत्तीसगढ़िया से ले चुके है फीडबैक।
बिलासपुर । जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के साथ साथ छत्तीसगढ़िया समाज के लिए चिंतन करने वाला संगठन भी सक्रिय होने लगा है । इसी कड़ी में छत्तीसगढ़िया अस्मिता के लिए जूझ रहे संगठन क्रांति सेना भी गांव-गांव में दौरा कर रही है। संगठन द्वारा प्रदेश के 21 जिले के 68 विधानसभा में चुनाव प्रभारी भेजा गया गया है । बिलासपुर जिले में भी जिला प्रभारी जैनेंद्र कुर्रे का ताबड़तोड़ दौरा चल रहा है । उनका मस्तूरी, तखतपुर, बिल्हा ग्राम पंचायत- चकरभाठा बस्ती, धमनी, नगपुरा, बन्नाक चौक, कोरमी, बसिया, नगर निगम- सिरगिट्टी (वार्ड नं- 12) के बाद आज बिलासपुर विधानसभा में आगमन हुआ और शहर के उसलापुर स्थित गीता पैलेस में संगठन के पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में समीक्षा बैठक हुआ। इस दौरान संगठन के दर्जनों पदाधिकारी उपस्थिति रहे।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।