जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 20 जनवरी 2024 क़ो आयोजित, अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं-
बेमेतरा 6 जनवरी 2024 / शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु कक्षा-6 में पंजीकृत अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र 15 दिसम्बर 2023 से ऑनलाइन उपलब्ध हैं | अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र cbseitms.rcil.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं | जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 20 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी | चयन परीक्षा हेतु जनपद के चार खण्डों बेमेतरा, नवागढ़, साजा और बेरला में कुल 10123 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं जो कि 37 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई जाएगी | अभ्यर्थी खंडवार अपना प्रवेश पत्र कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी से भी प्राप्त कर सकते हैं | अभ्यर्थी ने आवेदन पत्र में जिस भाषा का चयन किया है उसी भाषा में परीक्षा प्रश्न पत्र दिया जाएगा, उसमें कोई बदलाव संभव नहीं होगा | यदि किसी अभ्यर्थी की जन्म तिथि, लिंग या वर्ग में कोई परिवर्तन है तो वह प्रामाणिक दस्तावेजों सहित व्यक्तिगत रूप से प्राचार्या, जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा के कार्यालय से संपर्क करे| विस्तृत जानकारी हेतु हेल्पलाइन नंबर +91-9528729542 पर संपर्क किया जा सकता है|
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।