आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में 60 कराते खिलाड़ियों का हुआ बेल्ट ग्रेडिंग-

 आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में 60 कराते खिलाड़ियों का हुआ बेल्ट ग्रेडिंग-


बिलासपुर / आल इंडिया गोजू रयु कराते डू फेडरेशन के अध्यक्ष व मुख्य प्रशिक्षक क्योशी एल. नागेश्वर राव 8 डान ब्लैक बेल्ट (जापान) के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ गोजू रयु कराते एसोसिएशन के तत्वावधान में आधारशीला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक दिवसीय कराते बेल्ट ग्रेडिंग रखा गया जिसमें जिले भर के 60 कराते खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और वाईट बेल्ट 10 क्यूं के बाद कराते खिलाड़ियों को यलो बेल्ट 9 क्यूं, आरेंज बेल्ट 8 क्यूं, ग्रीन बेल्ट 7 क्यूं, ब्ल्यू बेल्ट 6 क्यूं, पर्पल बेल्ट 5 क्यूं, पहला ब्राऊन बेल्ट 4 क्यूं, दुसरा ब्राऊन बेल्ट 3 क्यूं, तीसरा ब्राऊन बेल्ट 2क्यू, चौथा ब्राऊन बेल्ट 1 क्यूं मिला छत्तीसगढ़ गोजू रयु कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष सेन्सई विनय गढ़ेवाल 2 डान ब्लैक बेल्ट के द्वारा सभी खिलाड़ियों का बेल्ट ग्रेडिंग लिया गया विनय गढ़ेवाल ने बताया की सभी खिलाड़ीयों ने सबसे पहले रनिंग किया फिर एक्सरसाइज उसके बाद सभी को गोजू रयु काता सिखाया गया फिर कुमिते की बारीकियां सिखाई गई कराते खेल के बारे में सभी से सवाल भी पूछे इस अवसर पर आधारशीला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती जी आर मधुलिका, गुर्दीस कौर, काजल शर्मा, दुर्गेश पटेल, सुशीला निर्मलकर, मुकेश जोशी, दिलीप घृतलहरे, कविता यादव, मणिशंकर नेताम, रूचि उपस्थित रहे गढ़ेवाल सेन्सई विनय गढ़ेवाल ने बताया की बेल्ट ग्रेडिंग में इन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें बालिका वर्ग में मंजू यादव, किरण लहरें, पुर्वी धनकर, शालिनी कोशे, रूचि देवांगन, त्रिशा हलदर, मृनालिनी मिश्रा, आराध्य तिवारी, सौम्या विश्वकर्मा, निकीता मिंज, धान्या मिश्रा, आराध्य भारत, गरीमा गढ़ेवाल, शिवरीया सिंग, महिमा सोरथे, सेजल सूर्यवंशी, वंदना सोरथे, भार्गवी साहू, येनवी सिंग ठाकुर, हर्षिता डहरिया, आयुशी साहू, आराध्य जनस्वामी, रेनू पटेल, दीक्षा कौशिक, हर्षिता सानद्या, अंकिता खाण्डे, देस्मा ध्रुव, अंशिका मानिकपुरी, अदिती शुक्ला, अदिती साईसेरा, प्रार्थना सुनहले, निधि बंजारे, आभा सन्नद, ख़ुशी कौशिक, दीक्षा कौशिक, आरोशी रात्रे, जिज्ञासा सिंग ठाकुर, पारस्वी जैन, सोनाक्षी, अस्मिता रहीं उसी प्रकार बालक वर्ग में राम पटेल, लखन पटेल, पीयूष यादव, अनंत श्रीवास, ओमेश डोंगरे, डेविड साहू, अनुग्रह तिवारी, धैर्य यादव, वेदांत साहू, विराज सोरथे, टाईगर बंजारे, दिव्यांशु खाण्डे, नोमान खान, अनुराग पटेल, वंश बंजारे, यश डोये, एश्वर्य शर्मा, विराज महावरी, मनोमय साहू, तोमेश्वर कुमार रहा इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आधारशीला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती जी आर मधुलिका उपस्थित रहीं उन्होंने बताया कि मार्शल आर्ट कराते कला/खेल में मास्टर बेल्ट ब्लैक बेल्ट पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए पहले कलर बेल्ट हासिल करनी पड़ती है जिसमें वाईट बेल्ट के बाद यलो, आरेंज, ग्रीन, ब्ल्यू, पर्पल, ब्राऊन बेल्ट के बाद ही ब्लैक बेल्ट मिलता है प्रिंसिपल मधुलिका ने बताया की बेल्ट प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों में भारी उत्साह रहा और ग्राउंड से लेकर कराते मेट में खुब पसीना बहाएं हैं सभी कराते खिलाड़ियों को उनके द्वारा प्रमाण पत्र व कलर बेल्ट दिया गया जिससे खिलाड़ियों में भारी ख़ुशी रही इस आयोजन के लिए आधारशीला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल के चेयरमैन अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर एस के जनस्वामी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।



Post a Comment

0 Comments