सशक्त नारी महासंघ ने रात्रि गस्त में पकड़ा देशी शराब, माफिया ने दिया जान से मारने की धमकी- बलराम साहू

सशक्त नारी महासंघ ने रात्रि गस्त में पकड़ा देशी शराब, माफिया ने दिया जान से मारने की धमकी- बलराम साहू



तखतपुर। बिलासपुर जिले में जहाँ एक ओर पुलिस प्रशासन के तरफ से निजात अभियान चला कर नशे से दूर करने के लिए लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है वहीं कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है, ऐसा  ही एक मामला समडील नवापारा का है जहाँ की सशक्त नारी महासंघ ने रात्रि गस्त कर अवैध शराब को रंगे हाथ पकड़ा अउ पुलिस को इसकी सूचना दी साथ ही गांव के आस-पास के क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वाले और रात को शराब पीकर घूमने वालों को पकड़ कर समझाइस देते है, इसी के चलते शराब माफिया लोगों का महिलाओं से आपसी नोक झोंक होते रहता है जिसके कारण शराब माफिया के लोगो ने महिलाओं को जान से मारने की धमकी दे डाली जिसकी शिकायत ले कर सशक्त नारी संगठन के महिलाओं ने तखतपुर थाने में में इसकी शिकायत की।



Post a Comment

0 Comments