आईटीआई की परीक्षा 19 फरवरी से टाइम टेबल हुवा जारी।
रायपुर। आईटीआई में प्रशिक्षण ले चुके छात्रों की परीक्षा फरवरी माह में, जो परीक्षार्थी पूर्व में परीक्षा में नही बैठे थे या जो परीक्षा देने के बाद पूरक आये है उनको परीक्षा देने का दूसरा औसर फिर मिलेगा, फरवरी महीने में होने वाली पारीक में फॉर्म भर कर छात्र परीक्षा में शामिल हो सकतें है,
परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 07/02/2024 है
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।