भाजपा ने आगामी लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल पर जताया भरोसा-प

 

भाजपा ने आगामी लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल पर जताया भरोसा-


विज्ञापन के लिए संपर्क करें,दैनिक समाचार पत्र एवं पोर्टल  No:- 7722 906664 , aarugnews@gmail.com आप का व्यपार हम बढ़ाएंगे। 


रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, इसमें छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम इस प्रकार है सरगुजा- चिंतामणि महाराज, रायगढ़- राधे श्याम राठिया, ​​​​​​​जांजगीर - कमलेश जांगड़े, ​​​​​​​कोरबा- सरोज पांडे, बिलासपुर- तोखन साहू, राजनांदगांव- संतोष पांडे, दुर्ग - विजय बघेल, ​​​​​​​रायपुर- बृहमोहन अग्रवाल, महासमुंद- रूप कुमारी चौधरी, बस्तर- महेश कश्यप, कांकेर- भोजराज नाग का नाम शामिल हैं।



विज्ञापन के लिए संपर्क करें,दैनिक समाचार पत्र एवं पोर्टल  No:- 7722 906664 ,

Post a Comment

0 Comments