लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का जिला स्तरीय बैठक कोनी में हुआ संपन्न,

 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का जिला स्तरीय  बैठक कोनी में हुआ संपन्न, 

शिक्षक भर्ती म छत्तीसगढ़ी म एक वर्षीय डिप्लोमा वाले मन मांगत हे प्राथमिकता- |

बिलासपुर। अनिल कुमार पाली। छत्तीसगढ़िया भासा, संस्कृति , हक आधिकार के लिए गठित छत्तीसगढ़ कि एकमात्र राजनैतिक पार्टी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के बिलासपुर जिले के पदाधिकारियों का बैठक शहर के कोनी क्षेत्र में हुआ। जिसमे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुई। सभी ने एक स्वर में मोदी की तानाशाही निति और कांग्रेस द्वारा जिले में बाहरी प्रत्याशी को उतारे जाने का विरोधी किया । इसके अतिरिक्त हिंदू माह के अंतिम दिन साल भर का लेखा जोखा हुआ, जिसके बाद जिले भर में छत्तीसगढ़ी समाज को जगाने के लिए आंदोलन चलाने का फैसला किया गया। साथ ही जिले के फैक्ट्रियों में छत्तीसगढ़िया  लोगो को भरने का संकल्प लिया गया।


ब्रेकिंग न्यूज- अवैध रेत के विरुद्ध घुटकू में बड़ी कार्रवाई रेत जब्त कर पुनः नदी में डाला गया।

साथ ही पार्टी का विस्तार करते हुए बॉबी पात्रे को जिला उपाध्यक्ष, आरती पटेल को जिला महिला अध्यक्ष, कृतज्ञ पटेल को जिला संगठन महामंत्री, मनोज साहू को शहर अध्यक्ष,आई टी सेल शुभम कौशिक,रामचंद नेताम को सहर उपाध्यक्ष, कृष्णा यादव को सहर कोषाध्यक्ष पद कोटा ब्लाक के खंड अध्यक्ष रविंद जगत  का पद दिया गया।साथ मे जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलु छत्तीसगढिया, छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के अध्यक्ष कृष्णा, उपाध्यक्ष अनिल पाली, युवा अध्यक्ष निल खांडे, राजकुमार, तखतपुर उपाध्यक्ष संजुभोयरा,व सभी सदस्य मौजुद थे।


विज्ञापन के लिए संपर्क करें, whatsapp No:- 7722 906664 , aarugnews@gmail.com

Post a Comment

0 Comments