हसदेव जंगल बचाने विश्व का सबसे बड़ा मानव श्रृख्ला ठा.शैलु छत्तीसगढिया -

 हसदेव जंगल बचाने विश्व का सबसे बड़ा मानव श्रृख्ला - ठा.शैलु छत्तीसगढिया 



बिलासपुर । 10 मार्च 2024 दिन इतवार को हसदेव बचाने देशव्यापी मानव श्रृख्ला का जनांदोलन किया जा रहा, आंदोलन से जुड़े जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बताया छत्तीसगढ़ के सर्व समाज को सादर अपील किया है,ओर हमारे राज्य के युवा साथी जरूर आये और अपनी भविष्य जरूर सुरक्षितः करे।कोई भी देश प्रदेश की ताक़त वहां की युवा शक्ति है लेकिन जब यही शक्ति अपनी जिम्मेदारी से मुंह छिपा ले तो हसदेव जैसे जंगल क्या पूरा राष्ट्र का पतन संभव है। छत्तीसगढ़ के फेफडा कहे जाने वाले विशाल जंगल कि कताई तेजी से हो रही है एक लाख तिह्त्तर हजार हेकटेयर जंगल कटना है जिसमे खालो जीव जंतु रहते है सात ही सात गांव भी बसा हुआ है आज छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी हसदेव की बलि चढ़ रही है कल किसी और की पारी होगी और हम आप यूं हाथ पर हाथ धरे तमाशा बिन बने रहेंगे।



हसदेव जंगल से लाखों पेड़ काटे जा चुके हैं, शायद अब प्रदेश के नक़्शे में पेड़ न दिखेंगे लेकिन हर छत्तीसगढ़िया के छाती में इसका दर्द जरूर नासूर बनकर आने वाले वक्त में इन अलोकतांत्रिक सरकारों का हिसाब करेगी। जो पीढ़ी अपने माता पिता की बात नही मानती वो राष्ट्रीय राजनैतिक दलों की कैसी जी हजूरी करती है यही इस समय का सबसे बड़ा बदलाव है जो भयंकर खतरनाक साबित होने वाला है ।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें,
दैनिक समाचार पत्र एवं पोर्टल  
    
whatsapp No:- 7722 906664 , aarugnews@gmail.com
आप का व्यपार हम बढ़ाएंगे।

Post a Comment

0 Comments