सिलतरा: वंदना ग्लोबल सिलतरा में 24 तारीख को गर्म राखड़ की चपेट में आकर मजदूर झुलस गया जिसमें उसकी मौत हो गई-

सिलतरा: वंदना ग्लोबल सिलतरा में 24 तारीख को गर्म राखड़ की चपेट में आकर मजदूर झुलस गया जिसमें उसकी मौत हो गई-



रायपुर।  सिलतरा: वंदना ग्लोबल सिलतरा में 24 तारीख को गर्म राखड़ की चपेट में आकर कई मजदूर झुलस गए जिसमें मोहित यादव 44 साल मजदूर की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा प्रबंधों की भारी कमी के चलते आए दिन होने वाले हादसों में मजदूरों की मौत हो रही है।

वंदना ग्लोबल में एक मजदूर की मौत के बाद प्रबंधन द्वारा मृतक के परिवार को श्रम नियमों के अधीन मुआवजा व क्षतिपूर्ति के लिए आनाकानी करने पर पीड़ित परिवार ने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना से संपर्क किया जिसके बाद भारी संख्या में सेनानी पहुंचे और ज्वाबदारों से बात करने की कोशिश की तब तक भारी संख्या में पुलिस बल ने वंदना ग्लोबल के मुख्य द्वार को घेर चुकी थी।

सेना के पदाधिकारियों ने प्रबंधन के जवाबदारोंं से बात की तब जाकर मृतक के परिवार को 17 लाख रुपए मुआवजा राशि तत्काल दिया गया साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात तय हुई

पीड़ित परिवार ने सहयोग के लिए छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया।



विज्ञापन के लिए संपर्क करें, whatsap No:- 7722 906664E-mail-aarugnews@gmail.com








Post a Comment

0 Comments