रेत का अवैध परिवहन करते 4 हाईवा पकड़ाए-
बिलासपुर, 02 अप्रैल 2024/ अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। इस सिलसिले में मस्तुरी ब्लॉक के पचपेड़ी में बिना रायल्टी पटाये रेत परिवहन करते हुए 4 हाईवा वाहन पकड़े गए। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर पुलिस एवं राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। वाहनों को जब्त कर पचपेड़ी थाना परिसर में खड़ी की गई है। खनिज अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, whatsap No:- 7722 906664, E-mail-aarugnews@gmail.com
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।