आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में राज्य स्तरीय कराते खिलाड़ियों का किया गया सम्मान-
बिलासपुर/ राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित किया गया था जिसमें आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल के 12 कराते खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और 7 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर मेडल, 1 ब्राउज़ मेडल लेकर स्कूल व जिले का नाम रौशन किया इस अवसर पर खिलाड़ियों को आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल के चेयरमैन अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर एसके जनस्वामी, प्रिंसिपल श्रीमती जीआर मधुलिका ने स्कूल में सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिए अजय श्रीवास्तव ने कहा की सभी खिलाड़ियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया यह हमारे स्कूल के लिए गौरव की बात है की एक वर्ष के प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद हमारे कराते खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन हो रहा है और ब्लाक, डिस्ट्रिक्ट के बाद स्टेट लेवल तक उम्दा प्रदर्शन कर जीत हासिल कर रहे हैं मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं कराते प्रशिक्षक सेन्सई विनय गढ़ेवाल ने बताया की मेडल प्राप्त कराते खिलाड़ी 12 वर्ष बालिका वर्ग 22 किग्रा में मानसी यादव गोल्ड मेडल, 24 किग्रा में देस्मा ध्रुव सिल्वर मेडल, 26 किग्रा में निर्जा मिंज गोल्ड मेडल, 32 किग्रा में त्रिशा हलदार सिल्वर मेडल, 12 वर्ष बालक वर्ग 21 किग्रा में टाइगर बंजारे गोल्ड मेडल, दिव्यांशु खांडे 23 किग्रा में गोल्ड मेडल, 41 किग्रा में डेविड साहू ब्राउज़ मेडल 14 वर्ष बालिका वर्ग में 29 किग्रा में माधवी श्रीवास सिल्वर मेडल, 41 किग्रा में रुचि देवांगन गोल्ड मेडल, 55 किग्रा में सेजल सूर्यवंशी गोल्ड मेडल 14 वर्ष बालक वर्ग 33 किग्रा में चैतन्य दुबे सिल्वर मेडल, 37 किग्रा में पीयूष यादव गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, whatsap No:- 7722 906664, E-mail-aarugnews@gmail.com*
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।