अशोका बिरयानी सेंटर रायपुर में 2 मजदूरों के मौत के मामलों में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित परिवार को मिला मुवावजा-

अशोका बिरयानी सेंटर रायपुर में 2 मजदूरों के मौत के मामलों में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित परिवार को मिला मुवावजा-



मृतक परिवार के साथ शव को रख कर घटनास्थल पर रात भर डटे रहें छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानी-


बिलासपुर। अनिल कुमार पाली। रायपुर के एक बड़े प्रतिष्ठान अशोका बिरयानी सेंटर में 2 मजदूरों की मौत हो गई थी, मौत का कारण गटर साफ करते समय जहरीली गैस के कारण दम घुटने से बताया जा रहा है, मौत होने का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम के रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा, बताया जा रहा है कि जिन मजदूरों से बिरयानी सेंटर प्रबंधक द्वारा गटर साफ करवाया जा रहा था उसमें से एक बिरयानी सेंटर में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था, जिसे जिसे इस तरह की साफ सफाई का कोई अनुभव नही था इसके बाद भी दबाव में मजदूरों से गटर साफ करवाया गया। 

विज्ञापन के लिए संपर्क करें, whatsap No:- 7722 906664,  E-mail-aarugnews@gmail.com

इसके साथ ही छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सदस्यों द्वारा मृतक परिवार के साथ सुरु से उचित मुवाज़े की बात होटल प्रबंधक एवं शासन से करता रहा लेकिन पूरा दिन बीत जाने के बाद भी होटल प्रबंधक मृतक परिवार को मुवाज देने के लिए तैयार नही हो रहा था, जिसके कारण मृतक का शव अशोका बिरयानी सेंटर में रख कर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानी ने परिवार वालों के साथ प्रदर्शन किया जिसके कारण थक हार कर प्रबंधक ने मृतक परिवार को 15-15 लाख रुपय मुवाज़े के रूप में और परिवार के किसी एक सदस्य को आजीवन 15 हजार रुपये महीना  जीवन निर्वहन के लिए देंने की सहमति जताई है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें, whatsap No:- 7722 906664,  E-mail-aarugnews@gmail.com

आप को बता दें कि मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया जा रहा था, परन्तु संगठन के दबाव में शासन प्रशासन को चुकाना पढ़ा और मृतक परिवार को मुवाज देना पड़ा प्रत्यक्ष दर्शकों के द्वारा बताया गया कि मजदूरों के परिवार को कॉल कर के मजदूरों के मौत का कई बार बदला जा रहा था जिस कारण परिवार वाले भी काफी आक्रोशित है।


अशोका बिरयानी सेंटर में 2 मजदूरों की मौत के मामले में मृतक  परिवार को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना दिलवाइस मुवावजा-



अशोका बिरयानी मजदूर की मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है, जिस जगह पर अशोका बिरयानी की घटना वाली जगह है वो जगह असल में विवादित है प्रवर्तन निदेशालय ने उस जगह को कुर्की की है. वो जमीन अवैध तरीके से सुभाष शर्मा, सौम्या शर्मा, विदित शर्मा, सुमन शर्मा, ने गलत तरीके से पेपर बनवाया है और कब्ज़ा किया है इस तरह की बात सामने आरही है जिसका पता जाँच कर किया जा सकता है।


विज्ञापन के लिए संपर्क करें, whatsap No:- 7722 906664,  E-mail-aarugnews@gmail.com

Post a Comment

0 Comments