व्यापार विहार से सवारी ऑटो में समान भर कर लेजाते है ऑटो चालक, यहाँ नियम के विरुद्ध है-
मालवाहक ऑटो वालों के साथ आये दिन होता रहता है विवाद, मालवाहक ऑटो वालों के आय पर पड़ता है असर-
बिलासपुर। अनिल कुमार पाली। बिलासपुर का सबसे बड़ा व्यपारिक क्षेत्र व्यापार विहार जँहा से पूरे प्रदेश भर में सामानों का आना-जाना लगा रहता है, इसके साथ ही छोटे दुकानदार एवं आम जनता के द्वारा अपने जरूरत का सामान यहाँ से रोजाना लिया जाता है, जिसे व्यापार विहार से दुकान तक या घर तक पहुचाने का कार्य मालवाहक ऑटो के द्वारा किया जाता है, परन्तु वर्तमान में बिलासपुर शहर में सभी प्रकार के ऑटो की संख्या बढ़ गई है जिसमें बैटरी चलित इलेक्ट्रिक वाहन भी नजर आते है, इसी के कारण कम दूरी के लिए लोग बैटरी ऑटो का उपयोग कर रहें है लेकिन जिस ऑटो को सवारी बैठाने का परमिट दिया गया है उन वाहनों में भारी समान ढोना नियम के विरुद्ध है, इसके साथ ही मालवाहक ऑटो वालों के रोजी-रोटी छीनने जैसा काम सवारी ऑटो चालक के द्वारा किया जा रहा है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, whatsap No:- 7722 906664, E-mail-aarugnews@gmail.com
सवारी ऑटो रिक्शा चालक अपने ऑटो में सवारी के साथ भारी सामान भी भर कर जगह-जगह डिलवरी कर देते है, जिससे व्यापार विहार में खड़े मालवाहक ऑटो ड्राइवर में रोष है सवारी ऑटो ड्राइवर वालों के मालवाहक ऑटो ड्राइवर वालों के साथ आये दिन विवाद होता रहता है, कहीं यह विवाद कोई बड़ा रूप न ले इससे पहले प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
मालवाहक ऑटो संघ के द्वारा यातायात थाना प्रभारी एवं तारबाहर थाना प्रभारी को पत्र लिख कर इस ओर ध्यान आकर्षित करने को निवेदन किया है बरहाल देखना है कि पुलिस प्रशासन की ओर से क्या पहल किया जाता है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, whatsap No:- 7722 906664, E-mail-aarugnews@gmail.com
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।