छत्तीसगढ़ी एम.ए. के साथ एक वर्षीय छत्तीसगढ़ी डिप्लोमा वालों को भी रोजगार देने के लिए डिप्लोमाधारी लगा रहें जोर-
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, whatsap No:- 7722 906664, E-mail-aarugnews@gmail.com
छत्तीसगढ़ी में डिप्लोमा कोर्स होने की जानकारी नही है अधिकारियों को, जिसके कारण कोई रास्ता नही निकल रहा-
बिलासपुर। अनिल कुमार पाली। प्रदेश में छत्तीसगढ़ी भासा को लेकर लगातार डिग्री/डिप्लोमाधारी विद्यार्थियों के द्वारा रोजगार के अवसर दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, इसी का नतीजा है कि उच्य शिक्षा संचालनालय आयुक्त ने पत्र जारी कर के प्रदेश में संचालित विश्वविद्यालय के कुलपति को छत्तीसगढ़ी भासा की पढ़ाई करवाने के लिए हिंदी के स्थान पर एम. ए. छत्तीसगढ़ी किये हुवे विद्यार्थियों को प्राथमिकता देने को कहा है, जिसके साथ ही छत्तीसगढ़ी में डिप्लोमाधारी विद्यार्थी भी अपनी मांग को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहें है, लगभग एक हजार से अधिक छत्तीसगढ़ी डिप्लोमाधारी विद्यार्थी प्रदेश में अपने अधिकार के लिए अधिकारियों को ज्ञापन दें रहें हैं।
शिक्षक भर्ती म छत्तीसगढ़ी म एक वर्षीय डिप्लोमा वाले मन मांगत हे प्राथमिकता- |
आप को बता दें कि पंडित रवि शंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर में छत्तीसगढ़ी भासा में एम.ए संचालित है, जहाँ अतिथि शिक्षकों के द्वारा पढ़ाई पूण करवाई जा रही है, इसके लिए हिंदी में स्नातकोत्तर/ पीएचडी धारी व्यख्याता को अवसर दिया जा रहा था जिसके कारण छत्तीसगढ़ी में एम.ए किये हुवे स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय में रोजगार के अवसर नही मिल रहा था, इसी को लेकर उच्च शिक्षा संचनालाय के द्वारा पत्र जारी कर एम.ए हिदी योग्यताधारी स्नातकोत्तर के स्थान पर एम. ए. छत्तीसगढ़ी योग्यताधारी वाले आवेदकों को अतिथि शिक्षक के रूप में चयन करने का आदेश दिया है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, whatsap No:- 7722 906664, E-mail-aarugnews@gmail.com
आप को बता दें कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ी भासा में एम.ए छत्तीसगढ़ी एवं छत्तीसगढ़ी भासा में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स संचालित है, जहाँ हजारों विद्यार्थी छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई कर रहें है, और उन्हें भी छत्तीसगढ़ी की पढ़ाई करने के बाद रोजगार की उम्मीद है।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।